दौलतपुर में गार्गी नेचुरोपैथी की नई शाखा का शुभारंभ
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। दौलतपुर से काली मंदिर रोड पर गार्गी नेचुरोपैथी की नई शाखा का उद्घाटन बीएचयू के हेड ऑफ कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट डॉ. ओम शंकर ने किया। इस दौरान डॉक्टर ओम शंकर ने कहा कि प्राकृतिक दिनचर्या से मानव जीवन स्वस्थ रहता है। जीवन की व्यस्तता और भागदौड़ में अगर कोई रोग हो भी गया तो नेचुरोपैथी पद्धति से उसका इलाज संभव है।
असाध्य रोगों का भी होता है इलाज
कार्यक्रम के दौरान गार्गी नेचुरोपैथी के डायरेक्टर डॉ. अनीता ने कहा कि हमारे यहां सभी गंभीर व असाध्य रोगों का इलाज बिना दवा के किया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अपनाकर हमारे यहां वेट पैक, बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन, अर्थ थेरेपी, इमर्शन हॉट वॉटर थेरेपी, फुटपाथ थेरेपी, कोल्ड एंड हॉट वॉटर थेरेपी, डीप ब्रीथिंग, हाइड्रोथेरेपी एंड फूड थेरेपी का इलाज किया जाता है। गार्गी नेचुरोपैथी में इलाज के दौरान किसी भी मेडिसिन का उपयोग नहीं किया जाता है, इसलिए साइड इफेक्ट का खतरा नहीं रहता है।
मरीजों ने बयां किया अपना अनुभव
उद्घाटन कार्यक्रम में आई जनकराजी देवी और प्रमिला ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लोगों का हार्ट ब्लॉकेज 80 से 90% हो गया था लेकिन गार्गी नेचुरोपैथी के इलाज से हम बिना दवा के ठीक हो रहे हैं और अब बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। इसी कड़ी में भदोही से आयीं श्यामा देवी व उनकी पुत्री उर्मिला ने बताया कि हम लोग इलाहाबाद और वाराणसी के सभी बड़े अस्पतालों में इलाज करवा कर थक गए लेकिन लंग्स इन्फेक्शन से कहीं भी आराम नहीं मिला। गार्गी नेचुरोपैथी के इलाज से अब हम काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। हमारा शुगर, बीपी और कब्ज भी ठीक हो गया है। सांस की समस्या ठीक हो गई है।
कब्ज की समस्या से मिली काफी राहत
कार्यक्रम में केवल विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट कमिश्नरद्वय अरविंद कुमार दोहरे और शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि गार्गी नेचुरोपैथी के इलाज से तीन दिन में ही हम लोगों का कब्ज, मोटापा और वजन में अप्रत्याशित लाभ हुआ है। अब हम लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। जौनपुर से आए विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख मड़ियाहूं लाल प्रताप यादव ने कहा कि गार्गी नेचुरोपैथी की डॉक्टर अनीता द्वारा हो रहे प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से मेरे शरीर को काफी लाभ पहुंच रहा है। कब्ज की समस्या से जहां राहत मिली वहीं वजन भी काफी हो गया है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व लेक्चरर राजदेव, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सहगल, बीएन सिंह, लोरिक यादव, क्वींस कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल श्रीराम यादव, प्रतिमा श्रीवास्तव, डॉ. उषा गुप्ता, सूरज मणि देवी सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही।