युद्ध स्तर पर चल रही धान की रोपाई

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अगल बगल गावों में देर से शुरु हुई धान की रोपाई का कार्य आखिरी दौर में युद्ध स्तर पर चल रही है। सुबह पांच बजे से ही किसान अपने रोपाई कराने वाले खेत में पहुंचकर नर्सरी से धान के पौधे मजदूरों से उखड़वाना शुरू करा दे रहा है। साथ ही खेतांे में टैªक्टर चैनल रोटावेटर चलवा रहा तो वहीं खेत का पानी निकल न जाए इसके लिए मेड़ों पर लेवा लगवा रहा है। सब मिलाकर छोटे बड़े सभी किसान धान की रोपाई कराने में लग गए हैं। स्थानीय मजदूर के साथ बिहार और नैनीताल उत्तराखण्ड के मजदूर रोपाई कार्य में लग गए हैं। इसी तैयारी में सुदनीपुर गांव में किसान मो. अनवर का टैªक्टर खेत की मिट्टी बना रहा है तो मजदूर खेत की मेड़ सही कर रहा है। उत्तराखण्ड प्रदेश के मजदूर गुलफाम अपनी टीम के साथ रोपाई कार्य कर रहा है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *