पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड अन्तर्गत शाहमर्दानपुर गांव में ओवरलोडिंग के चलते एक माह में करीब 5 बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। जिस कारण आए दिन ग्रामीणों को बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ता है। भीषण गर्मी से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग की।
शाह मर्दानपुर गांव में रविवार सुबह लोगों ने प्रदर्शन किया। ओवरलोडिंग के चलते बार-बार जल रहे ट्रांसफार्मर को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते एक माह में लगातार पांच बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। कनेक्शन धारियों ने बताया गांव में करीब 200 कनेक्शन है जिस पर एक ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जो लोड नहीं ले पा रहा है। गांव में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है और लोड ज्यादा। इस मौके पर विनोद, विश्वनाथ, नरसिंह, पुनवासी, नीमर रमेश, राकेश, मुस्लिम आदि लोग मौजूद रहे। अवर अभियंता पवई मनोज कुमार का कहना है कि क्षमता वृद्धि के लिए एस्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों के यहां भेज दिया गया है। इस ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि किए जाने की आवश्यकता है।
रिपोर्ट-नरसिंह