आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत फंडामेंटल लिटरेसी एवं न्यूमरेशी से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच के प्रशिक्षण का अजमतगढ़ बीआरसी पर शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इन 5 दिनों में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को एनसीईआरटी द्वारा विकसित कक्षा एक से 3 तक की नई पाठ्य पुस्तकों एवं भाषा और गणित में न्यूनतम अधिगम दक्षता प्राप्त करने के विभिन्न प्रकार के प्रयासों और रणनीतियों में दक्ष किया जाएगा।
विद्यालय में भाषा और गणित की शिक्षक संदर्शिका का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की शिक्षक योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक दिन की गतिविधियों को किस प्रकार से आयोजित किया जाना है इसे विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि न्यूनतम अधिगम प्रत्येक बच्चे को प्राप्त होना उनका मौलिक अधिकार है और हम शिक्षकों का दायित्व है कि हम प्रशिक्षण के माध्यम से सीखी गई कुशलता का उपयोग अपने कक्षा कक्ष में बच्चों के बीच करके उन्हें निपुण छात्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, जिससे विकास खंड की गरिमा बढे। प्रशिक्षक के रूप में प्रदीप तिवारी, प्रदीप कुमार राय, दिनेश पांडेय, लक्ष्मी नारायण माथुर एवं मुकेश कुमार सिंह द्वारा विभिन्न गतिविधियों और उदाहरणों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर अंशू राय, दिलीप राय, पंकज कुमार तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर अविनाश शाही, अभिनव राय, योगेंद्र पाल, शिखर राय, विमल प्रकाश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल