आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों व एफएलएन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जो ब्लॉक संदर्भ दाताओं और मास्टर ट्रेनर के लिए था का समारोह पूर्वक शनिवार को समापन हुआ।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता चंदन प्रसाद भारती ने कहा कि निपुण भारत मिशन भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके लिए परिषद से जुड़े हुए अध्यापकों व एआरपी को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।
ट्रेनिंग के नोडल प्रभारी डायट प्रवक्ता वीरेंद्र यादव ने कहा कि जब तक एक-एक बच्चा निपुण न हो जाए यह अभियान चलते रहना चाहिए। उन्होंने एनसीईआरटी की पुस्तकों पर आधारित सार गर्भित प्रशिक्षण देने के लिए एसआरजी रामबदन यादव, राजेंद्र लाल सेल्ही, जयशंकर सिंह की सराहना की।
इस अवसर पर जनपद के समस्त ब्लॉकों पर तैनात एआरपी लक्ष्मी नारायण माथुर, मुकेश सिंह राजपूत, दिनेश पांडेय, पीएन सिंह, पवन चौबे, सफीउल्लाह, अमित श्रीवास्तव, गौरव राय, राजेश राय, अंजनी दुबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल