आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर में सीबीएसई द्वारा कराई जा रही कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत नयी शिक्षा नीति 2020 पर टीचर्स के लिए टीचर्स ट्रेनिंग कैम्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एक दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ सीबीएसई बोर्ड द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर, विशेषज्ञ तरूण रूपानी प्रधानाचार्य डॉ. अमृत लाल इसरत मेमोरियल सनबीम स्कूल, चौबेपुर, वाराणसी एवं अभिजीत बर्नजी काउसंलर-कृति पब्लिक स्कूल, बाराबंकी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सीपीएस की प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने अतिथियों को बुके देकर उनका अभिवादन किया। मास्टर ट्रेनर तरूण रूपानी ने 73 टीचर्स को नयी शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया। प्रोजेक्टर, डिजिटल कक्षा एवं छात्र आधारित कक्षीय गतिविधियों की ओर ध्यान आकर्षित करने के साथ-साथ टीचर्स में ईमानदारी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का संकल्प कराया। संस्था के प्रबन्धक नवाज अहमद खांॅ ने भी सभी टीचर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग से सभी टीचर्स को अपने बच्चों में शिक्षा का माहौल एवं पढ़ने-पढ़ानें का तरीका नई तकनीक के माध्यम से देने का संकल्प लें कि नयी शिक्षा नीति 2020 के आधार पर ही कक्षाओं को संचालित करेगें।
रिपोर्ट-रामचन्दर/ज्ञानेन्द्र कुमार