आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समेकित शिक्षा के अंतर्गत पांच दिवसीय नोडल टीचर प्रशिक्षण 26 दिसम्बर से शिक्षा क्षेत्र पल्हनी में चल रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को प्राइमरी विद्यालय में सामान्य बच्चों के साथ मिलकर अध्ययन कराया जाय जिससे सामान्य अध्यापक दिव्यांग बच्चों को पढ़ने में हो रही कठिनाइयों को समझ सकें और दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर सकें। प्रशिक्षण देने में सूर्य प्रताप सिंह, अर्जुन प्रसाद प्रजापति, पूजा राय, विशेष शिक्षकों के द्वारा समान अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा ने दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार