रोजगार सेवक ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज विकास खंड सभागार में मंगलवार से दो दिवसीय रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ।
प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन विकासखंड के प्रत्येक ग्राम सभाओं में संचालित ग्राम सचिवालय में सरकारी कंप्यूटर व्यवस्था की जानकारी आदि के साथ समस्त रोजगार सेवकों तथा पंचायत सहायकों को अवगत कराया गया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत जो भी कार्य होने हैं जैसे चकबांध, तालाब, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, चकनाली, घूर गड्ढा इत्यादि कार्यों का ग्राम सचिवालय पर आईडी जारी होगी। मस्टरोल एमआईएस लोड करना निकालना इत्यादि समस्त कार्य ग्राम सचिवालय से ही संपन्न होंगे। अक्टूबर से दिसम्बर तक अगले वित्तीय वर्ष की कार्य योजना जो बनाई जाती है। उसका काम भी ग्राम सचिवालय से संपन्न किया जाएगा। गांव के विकास का उसी कार्य योजना पर आने वाले नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल से काम शुरू किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त रोजगार सेवक ग्राम पंचायत सहायक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। सब कार्य उन्हीं को करना है। प्रशिक्षण का कार्य एपीओ अजीत सिंह, संदीप अस्थाना तथा विकास प्रजापति अकाउंटेंट विकासखंड के द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी बाल गोविंद यादव, धर्मेंद्र सरोज, राघवेंद्र सिंह यादव, मनोज सिंह, दुर्गेश राय, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, अजय सरोज, रविंद्र चौहान, राजेश यादव, छबिराज, विनीत यादव, प्रीति, रीता, अनीता देवी सहित तमाम रोजगार सेवक व ग्राम पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *