पंचायत सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे कराया जाय इसके लिए बृहस्पतिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण क्षेत्र पंचायत सभागार में हुआ। प्रशिक्षक के रूप में खण्ड प्रेरक स्वछ भारत मिशन अनूप मौर्य, ममता श्रीवास्तव व कम्प्यूटर आपरेटर सन्देश कुमार उपस्थित रहे।
पंचायत सहायकों को कम्प्यूटर के माध्यम से कार्याें को कैसे किया जाय इसकी जानकारी सन्देश कुमार ने पंचायत डेवलपमेन्ट इंडेक्स की पूरी जानकारी दी। खण्ड प्रेरक अनूप मौर्य ने कहा कि ब्यक्तिगत शौचालय रेट्रो फिटिंग ग्राम पंचायत प्लान कार्य योजना आरआरसी का संचालन सफाईं कर्मियों द्वारा डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन, पंचायत सचिवालय का संचालन करवाना, 2024-25 में चयनित मॉडल ग्राम पंचायत की कार्य योजना तैयार करना, 2023-24 में बने एसएलडब्लूएम से बने सभी कार्याे का जीओ टैग करना, एमआईएस के आधार पर सभी कार्ययोजनाओं को पीआरडी पोर्टल पर अपलोड करना आदि कार्याे को विशेष रूप से कराया जाय। अगली बैठक में समस्त कार्याें की समीक्षा सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर द्वारा किया जाएगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए गावों में कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अरज कुमार, रविन्द्र, सुषमा, प्रियंका आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *