फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सहायक विकास अधिकारी पंचायत के निर्देश पर गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारियों सहित पंचायत सहायको की एक बैठक हुई बैठक में जीपी डीपी प्लान ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर कार्ययोजनाओं की फीडिंग के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में प्रशिक्षक अभिषेक त्रिपाठी, सन्देश कुमार ने प्रशिक्षित किया। वित्तीय वर्ष 2023, 24 हेतु वार्षिक कार्ययोजना तैयार कर ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी व वित्तीय प्रबंधन करने की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षको द्वारा बताया गया कि किसी भी पंचायत सहायक को कही किसी प्रकार की फीडिंग अपलोड करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं फोन के माध्यम से समस्या का निदान या गाव में उपस्थित होकर निस्तारित कराया जाएगा। परन्तु कार्य मे किसी प्रकार की शिथिलता न हो इस अवसर पर विकास भारती, सोनू यादव, सनी यादव, राकेश यादव, निंलांजली, अंजना, करिश्मा, रिंकी, ज्योत्स्ना उपाध्याय सहित सैकड़ों की सख्या में सचिव पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय