आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में नेहरू हाल में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत 13 मई को होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु तीन पालियों में 720 गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर पहुंचने का समय प्रातः 6 बजे है। उन्होने बताया कि नगर पंचायत बूढ़नपुर की मतगणना तहसील बूढ़नपुर सभागार के भू-तल कक्ष सं.-01, नगर पंचायत अतरौलिया की तहसील बूढ़नपुर सभागार के पश्चिम आरके कक्ष स.0-2, नगर पालिका बिलरियागंज की उप जिलाधिकारी सगड़ी के न्यायालय के सामने बरामदे में, नगर पंचायत अजमतगढ़ की न्यायालय नायब तहसीलदार हरैया के सामने बरामदे में, नगर पंचायत महराजगंज की न्यायालय नायब तहसीलदार महराजगंज के सामने बरामदे में, नगर पंचायत जीयनपुर की न्यायालय नायब तहसीलदार अजमतगढ़ के सामने बरामदे में, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की मतगणना डीएवी डिग्री कालेज, आजमगढ़ भू-तल यूजीसी हाल का बरामदा नं.-1, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की डीएवी इण्टर कालेज, आजमगढ़ भू-तल बरामदा नं.-1, नगर पंचायत जहानागज बाजार की डीएवी इण्टर कालेज, आजमगढ़ भूतल बरामदा नं.-2, नगर पंचायत निजामाबाद की संग्रह कार्यालय तहसील निजामाबाद कक्ष सं.-14 भू-तल, नगर पंचायत सरायमीर की सभागार तहसील निजामाबाद भू-तल, नगर पंचायत फूलपुर की बैठक सभागार तहसील भवन फूलपुर, नगर पंचायत माहुल की लेखपाल बैठक हाल तहसील भवन फूलपुर, नगर पंचायत मेहनगर की लेखपाल कक्ष (हाल) कमरा न.-10, नगर पंचायत कटघर लालगंज की तहसील भवन का हाल नं.-2 एवं नगर पंचायत मार्टिनगंज की मतगणना तहसील मार्टिनगंज आजमगढ़ (भूतल) हाल नं.-2 में किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, निर्वाचन से अनूप सिंह, एनआईसी से सुशीम, अभिषेक, आशुतोष, निखिल उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार