क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय तथा खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पंचायती राज निदेशालय से आये प्रशिक्षकों द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षक रमेश चंद्र सिंह तथा कमला कांत राय व दीपक सिंह द्वारा बुधवार को प्रथम दिन प्रशिक्षित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहा कि पंचायती राज योजना को समय से धरातल पर उतारकर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोलियो, टीबी की बीमारी की दवा वर्षों में आ पाई लेकिन कोरोना काल के समय मात्र कुछ महीने में दवाओं को बनाकर सरकार ने 135 करोड़ जनता को कोविड-19 का टीका लगवा दिया तथा आम जन मानस सुरक्षित रहा। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षकों द्वारा बताई गई सारी बातों को ध्यान से सुन कर उससे भविष्य में लाभ उठाया जाय। इस अवसर परएडीओ पंचायत ओम प्रकाश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी उपेंद्र धर्मेंद्र सरोज लालमन यादव प्रमोद सरोज राजकुमार गुप्ता सुधीर पांडे श्यामलाल बाल गोविंद यादव राकेश यादव अजय सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन ग्राम विकास अधिकारी गौतम श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *