लालगंज में आचार्यों को दिया गया प्रशिक्षण

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लालगंज में आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात अतिथियों का परिचय कराया गया। अतिथियों को तिलक एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह ने वर्तमान समय में बालकों के विकास में शिक्षकों की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किया और शिक्षकों को समाज का निर्माता बताया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में जामवंत निषाद, (प्रवक्ता अर्थशास्त्र श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लालगंज आजमगढ़) ने आचार्यों को प्रशिक्षण दिया तथा विभिन्न शैक्षिक तकनीकों कौशलों के साथ शिक्षण करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर भी चर्चा की। इसके बाद प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में विजय यादव, संजय पाठक, राम नगीना सिंह, लाल बहादुर सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए तथा अध्यापन को किस प्रकार गुणवत्तापूर्ण एवं रुचिकर बनाया जाए इसके बारे में भी बताया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शेषमणि मिश्रा, ऋषिकेश तिवारी, भृगु नाथ दीक्षित, रामनरेश यादव, वीरेंद्र यादव, गिरधारी लाल, आनंद कुमार, दिनेश यादव, विवेक उपाध्याय, सुजीत विश्वकर्मा, अंजू मौर्य, अनामिका सिंह, छोटेलाल सरोज, राम शब्द मौर्य, लोकनाथ शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *