शनिवार को कई मार्गों पर बाधित रहेगा बड़े वाहनों का आवागमन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन 25 मई को कई मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एफसीआई गोदाम चकवल के रास्ते पर एकल दिशा प्रणाली लागू रहेगी। कारण कि वहीं पर मतदान के बाद ईवीएम जमा होना है।

-वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन को खरिहानी चौराहा से चिरैयाकोट रोड व देवगांव रोड पर डायवर्जन किया जाएगा।
-आजमगढ़ से आने वाले भारी वाहनों को जहानागंज से चिरैयाकोट रोड पर डायवर्जन किया जाएगा।
-चक्रपानपुर चौराहा से डीहा तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का एकल दिशा मार्ग प्रणाली लागू किया जाएगा।
-डीहा तिराहा से एफसीआई गोदाम चकवल से सेवटा मोढ़ तक सभी प्रकार के हल्का/भारी वाहनों का एकल दिशा मार्ग प्रणाली लागू किया जाएगा।
-एफसीआई गोदाम चकवल पर मतपेटिका उतारने के बाद वाहन डीहा पकड़ी तिराहा से होते हुए चक्रपानपुर से अकबेलपुर तिराहा से जहानागंज ब्लाक होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
-वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहनों को गम्भीरपुर थाना के पास रोड पर एक साइड में रोक दिया जाएगा।
-जौनपुर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहनों कोे गम्भीरपुर पुलिस चौकी के पास रोड पर एक साइड में रोक दिया जाएगा।
-शाहगंज, फूलपुर रोड से आने वाले सभी भारी वाहनों को फरिहां चौराहा से निजामाबाद, तहबरपुर, भंवरनाथ चौराहा, हाफिजपुर चौराहा होते हुए रवाना किया जाएगा।
-अतरौलिया, कप्तानगंज रोड की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहनों को भंवरनाथ चौराहा से हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा से सठियांव, जहानागंज होते हुए जाने दिया जाएगा।
-गोरखपुर रोड से आने वाले सभी भारी वाहन जीयनपुर से मुबारकपुर, सठियांव चौराहा से जहानागंज होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
-मऊ रोड से आने वाले सभी भारी वाहन सठियांव से जहानागंज होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
-गाजीपुर रोड से आने वाले सभी भारी वाहनांे को जहानागंज से सठियांव, बैठौली तिराहा होते हुए हाफिजपुर चौराहा होकर भेजा जाएगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *