फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। यातायात के प्रति पुलिस प्रशासन द्वारा नियमो के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। तहसील स्तर पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। प्रति दिन मुख्य सड़क छोड़ कर गांव देहात को जाने वाली सड़कांे पर आन लाइन चालान भोली भाली जनता का होता रहता है। परंतु मुख्य सड़क सदैव टेम्पो सवारी वाहनो द्वारा दोनों पटरियां अवरुद्ध रहती है। उनके खिलाफ ये ट्रैफिक इंस्पेक्टर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके कारण फूलपुर नगर स्थित शंकर जी तिराहा मुडियार रोड मुख्य चौक नगर पंचायत रेलवे स्टेशन चौराहा तहसील मोड़ चौराहे पर प्रायः टेम्पो चालक आड़ा तिरछा टेम्पो खड़ा करके सवारी भरते हैं जिसके कारण चौराहे जाम रहते हैं।
प्रमुख ट्रेनों के आवागमन के समय जहां तहसील मोड़ रेलवे क्रासिंग बन्द होने के कारण जाम लगता है तो वहीं स्टेशन चौराहों पर यात्रियों के आवागमन के दौरान सड़क की पटरियों पर टेम्पो चालक वाहन तिरछा खड़ा कर सवारी बैठाने की वजह से यातायात अवरुद्ध होता है। जबकि प्रायः ट्रैफिक पुलिस के जवान इन चौराहों के इर्द गिर्द देखे जा सकते हैं। लखनऊ बलिया मार्ग पर तहसील मुख्यालय से लेकर कुंवर नदी पुल तक प्रायः दुर्घटना होती रहती है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक निहार नंन्दन ने बताया कि दुर्वासा मेला और त्योहारों की वजह से थोड़ी व्यस्तता थी, अब सड़क की पटरियों को मुक्त कराने का अभियान चलाकर यातायात ब्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय