लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव में आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर लबालब पानी भरा होने से जहां बैंक में आवागमन करने वाले लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो कर रह गया है। कोचिंग क्लास करने और स्कूल जाने में बच्चों को असुविधा हो रही है तो दवा इलाज के लिए स्थानीय क्षेत्र में आने वाले लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि जब से बारिश आरंभ हुई है सड़क पर पूरी तरह लबालब पानी भर गया है जिससे जहां स्थानीय क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक, स्टेट बैंक, यूनियन बैंक आदि में आने जाने वाले लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। रेवसा निवासी अरूण कुमार ने बताया कि पानी भरा होने से व्यापार चौपट हो गया है। स्थानीय निवासी बबलू प्रजापति और मुनीब विश्वकर्मा ने बताया कि नाली तो बनी हुई है लेकिन इसके पट जाने से जल निकासी नहीं हो पा रही है जिससे पानी भरा हुआ है और लोग मुसीबत झेल रहे हैं। उसरौली ग्राम सभा के पूर्व प्रधान अलगू राम ने बताया कि यहां जल निकासी का उचित प्रबंध न होने से सड़क की यह हालत हुई है।
रिपोर्ट-मकसूद आजमी