शिब्ली कालेज में राजनीति विज्ञान के नवप्रवेशित विद्यार्थियों को बताई परंपरा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिब्ली नेशनल कालेज के लाइब्रेरी हाल में बुधवार को एमए राजनीति विज्ञान के नवप्रवेशित छात्रा/छात्राओं को एमए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने कालेज और विभाग की परंपराओं से अवगत कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नव प्रवेशित छात्रों के लिए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरफराज अहमद ने तिलावते कलाम पाक से किया। इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्रों ने अपना परिचय दिया और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम को विभाग के शिक्षक डॉ. जफर आलम व डॉ. शफकत उस्मानी ने संबोधित किया। अंत में विभाग के अध्यक्ष डॉ. शफ़ीउज्जमा ने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए विभाग की परंपराओं एवं रीति-रिवाज से अवगत कराते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सरफराज अहमद एवं प्रांजलि सिंह ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *