रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे रेलवे डीआरएम रामाश्रय पांडेय ने जहां रेलवे पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया वहीं व्यापारियों ने आठ सूत्री मांग पत्र भी सौंपा। डीआरएम द्वारा मांगे पूरी करने के आश्वासन पर नागरिक प्रसन्न नजर आये।
डीआरएम रामाश्रय पांडेय शुक्रवार को रानी की सराय स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान चल रहे दोहरीकरण के कार्यांे का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। डीआरएम के आगमन की सूचना पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शारदा जायसवाल के नेतृत्व में काफी संख्या में नागरिक भी पहुंच गये। व्यापारियों ने आठ सूत्री मांग पत्र जिसमें स्टेशन को सिटी स्टेशन बनाने, एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव, ओवरब्रिज, सुन्दरीकरण समेत मांग पत्र सौंपा। अजय सैनी, शारदा जायसवाल ने कहा कि कस्बा ऐतिहासिक है और इसी नाम से स्टेशन भी अलंकृत है ऐसे में मांग पूरी होने तक जन आंदोलन चलता रहेगा। नागरिकों की मांग पर डीआरएम ने जहां आश्वासन दिया वहीं एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव पर लोगो से ट्रेनो के नाम मांगे और शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। तकरीबन एक घंटे ठहराव के बाद डीआरएम आजमगढ़ मुख्यालय को रवाना हुए। इससे पूर्व व्यापारियों ने सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, डीआरएम कार्यालय में भी पत्रक देकर अपनी मांग रखी थी। व्यापारियों ने कहा मांग पूरी होने तक क्रम चलता रहेगा। इस मौके पर सुभाष जायसवाल, अजय सैनी, महेन्द्र यादव, आनंद कुमार, अमरजीत यादव, राधेश्याम आदि मौजूद थे।
फरिहा संवाददाता के अनुसार फरिहा रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य माल गोदाम पांच रेल पटरियों का निर्माण तथा दोहरीकरण कार्य आदि कार्यों का निरीक्षण करने के लिए स्पेशल ट्रेन से पहुंचे रामाश्रय पांडेय मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी ने फरिहा स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने ने बताया कि 15 दिन में फरिहा में मालगोदाम का कार्य पूर्ण हो जायेगा और मालगाड़ियों से प्लेटफार्म पर माल उतरने लगेगा। विद्युतीकरण का कार्य शाहगंज से मऊ तक हो गया है और अगली साल तक दोहरीकरण का कार्य शाहगंज और मऊ तक पूर्ण होगा। डीआरएम रामाश्रय पांडेय के साथ सीपीएम विकास चंद्रा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा