पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने के संबंध में बुधवार को छठे दिन जन जागरूकता अभियान के तहत दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के चेक पॉइंट पर ट्रैक्टर संचालकों एवं अन्य वाहन स्वामियों को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर 125 ट्रैक्टर मालिक, चालक उपस्थित रहे।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अतुल कुमार यादव ने कहा कि वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाना बेहद जरूरी है जिससे कोहरे में दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगी। अगर वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा पाया गया तो इसका चालान किया जाएगा। उन्होंने कोहरे के समय रात्रि में वाहन संचालन के समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में विस्तृत रूप से बताया। चीनी मिल के गन्ना विभाग के कर्मचारियों को भी अपने स्तर से मानक के अनुरूप ही लगवाने के लिए किसानों के गन्ना मिल तक पहुंचाने वाले ठेकेदार को भी अवगत कराया। इस अवसर पर अतिरिक्त यातायात निरीक्षक धनंजय शर्मा एवं मुबारकपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह उपस्थित रहे। इसके पश्चात जन जागरूकता कार्यक्रम नरौली चौराहा एवं एचएमपीएस स्कूल के सहयोग से नुक्कड़ नाटक सड़क सुरक्षा नियम पर आयोजित किया गया।
रिपोर्ट-बबलू राय