योगाभ्यास के बाद निकाली गयी मशाल रैली

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पाण्डेय ने अवगत कराया है कि तृतीय खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन 25 मई से 3 जून तक उत्तर प्रदेश केे 4 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में किया जा रहा है। उक्त गेम्स के प्रचार प्रसार हेतु खेलो इण्डिया के लोगो, मास्कट, डेªस एवं एंथम का अनावरण एवं शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा 5 मई को लखनऊ में किया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के चारों दिशाओं में खेलोें के प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता हेतु मशाल रैली भी रवाना की गयी है। जिसके क्रम में दिनांक 15 मई को मशाल रैली का आगमन जनपद आजमगढ़ में हुआ।
जनपद में रात्रि विश्राम के उपरान्त मंगलवार को प्रातः 6 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, में मशाल रैली के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) का स्वागत एके पाण्डेय, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, द्वारा किया गया। इस अवसर पर खेलो इण्डिया की मशाल रैली में आये हुए सदस्यों प्रिन्स एवं सुभांकर का स्वागत एके पाण्डेय, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज लगाकर एवं अंगवस्त्रम भेट कर किया गया। इसके बाद विष्णुलाल, जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक की देख-रेख में उनके बच्चों द्वारा जिम्नास्टिक्स खेल का प्रदर्शन किया गया तथा इसके साथ ही योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया।
योगाभ्यास की समाप्ति के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मशाल रैली प्रारम्भ हुई। उक्त मशाल रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर पाण्डेय बाजार चौराहा, शिब्ली कालेज से होते हुये पहाड़पुर पुलिस चौकी से मुड़कर वापस स्टेडियम के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *