आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना कन्धरापुर पुलिस ने टाप टेन अपराधी, हिस्ट्रीशीटर हरिकेश यादव को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
थाना कंधरापुर पुलिस अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति जो अपने साथ अवैध तमन्चा लेकर घूमता है तथा जो वर्तमान में घटना स्थल किशुनदापुर-2 देवखरी मोड़ पर खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर किशुनदासपुर-2 देवखरी मोड़ के पास से संदिग्ध व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम हरिकेश यादव पुत्र स्व.रामनगीना यादव निवासी देवपार थाना कन्धरापुर बताया। जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। उसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो पर कुल 26 मुकदमें पूर्व मंे पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त पूर्व में थाना स्थानीय से जेल जा चुका है। अभियुक्त उपरोक्त थाना स्थानीय से टाप-10 का अपराधी है, तथा अभियुक्त उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसकी हिस्ट्रीशीट नम्बर 35 है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार