रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मकर संक्रांति पर्व पर क्षेत्र में स्नान दान का क्रम चलता रहा। क्षेत्र के अवंतिकापुरी धाम पर लोगो ने स्नान कर दान किया। पलिया गाव में ब्रम्हबाबा स्थली पर मेला भी लगा। अवंतिकापुरी धाम पर सुबह ही ठंड के बाद भी श्रद्वलुओं की भीड़ रही। सरोवर मंे स्नान कर मंदिर में पूजन अर्चन किया। यहां दान दिये जाने की प्रक्रिया लंबे समय से है। पलिया गांव के ब्रम्ह बाबा स्थली पर परंपरागत मेला लगा। मेले मंे दुकानें लगी रहीं और लोगो ने खरीदारी की। बच्चों मंे पतंग को लेकर खूब उत्साह रहा। हल्की धूप होने से पतंगबाजी होती रही।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा