संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर क्षेत्र के फत्तनपुर स्थित पैराडाइज कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन किया गया खंड शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों अनेक प्रकार के उपकरण बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी का खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने निम्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी को प्रस्तुत किया। जिसमे सौर उर्जा, पवन चक्की, ज्वालामुखी, इलेक्ट्रिक बल्ब आकर्षण के केन्द्र थे। मधुकर पाठक ने कहा कि ऐसे ऊर्जावान बच्चे आगे चलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रीना उपाध्याय ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक संजय उपाध्याय, परोमिता राय, रजनीश अस्थना, पर्तिका अस्थाना, खुशी गुप्ता, अरीबा, मुस्कान मोदनवाल, मो. आकिब, प्रियंका तिवारी, अरून कुमार, नीरज आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव