आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतन्त्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाले 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जनपद में सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, विद्यालयों, घरों पर शान से तिरंगा फहराया गया। इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
मण्डालयुक्त विवेक ने आयुक्त कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बिना किसी भेदभाव के आपसी सहयोग और सामंजस्य से सामूहिक रूप से देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहूति देकर देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि देश को आजाद करा कर एक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र की स्थापना करना देश के अमर शहीदों का सपना था। इससे पूर्व मण्डलायुक्त की पत्नी प्रियंका ने कहा कि पूर्वजों के त्याग और बलिदान से हमें जो आजादी मिली है उसके महत्व को समझा जाय। गलत के प्रति आवाज हमेशा उठायें। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सूचना अधिकारी रियाज़ आलम ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त अपर निदेशक, अभियोजन बीपी पाण्डेय, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता अजीत सिंह व रामप्रकाश त्रिपाठी सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी, मण्डलायुक्त के पुत्रगण अभिज्ञान आनन्द एवं सिद्धार्थ सोहम, जीजीआईसी की अध्यापिकाएं, छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार