आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी प्रकाश रंजन राय को सम्मान पत्र अंगवस्त्रम एवं एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका आइडियल इंडिया भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में समाजसेवी बृजेश पाठक पूर्व प्रधान भोला त्रिपाठी मनोज शर्मा विपुल उपाध्याय ईश्वर मिश्रा ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अपने सम्मान से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश रंजन राय उर्फ डब्बू राय ने कहा कि आप लोगों ने जो मुझे स्नेह प्यार दिया है उसको मैं कभी भुला नहीं सकता मेरे सहयोग की जहां भी जरूरत पड़ेगी मैं हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहूंगा। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने कहा प्रकाश रंजन राय अपने व्यवसाय में व्यस्त रहने के बावजूद इनका साहित्य और समाज सेवा में विशेष रुचि रहती है मैं इनको अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर समाजसेवी बृजेश पाठक बड़सरा रमाकांत यादव प्रद्युमन पाठक मनोज शर्मा विपुल उपाध्याय सोनू राय मनोज राय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव