तंबाकू स्वयं सहित परिवार को करता है बर्बाद

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ.रणधीर सिंह प्रधानाचार्य उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा के निर्देशन एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर कोयलसा द्वारा विद्यालय में तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों एवं नियंत्रण के उपाय विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ.रणधीर सिंह प्रधानाचार्य ने तंबाकू सेवन से होने वाली विभिन्न जानलेवा बीमारियों को रेखांकित करते हुए तंबाकू नियंत्रण हेतु सभी को जागरूक किया। डा.देवानंद यादव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर कोयलसा ने तंबाकू सेवन के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को बताया। डा.वेद प्रकाश यादव ने कहा कि तंबाकू सेवन करने वाला व्यक्ति न केवल स्वयं को नुकसान पहुंचता है बल्कि अपने परिवारजनों को भी संकट में डालता है। डा.रीता दुबे चिकित्सा अधिकारी ने तंबाकू सेवन से होने वाले विभिन्न रोगों पर विस्तार से चर्चा की। बलवंत कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तंबाकू नियंत्रण हेतु किए गए प्रयासों की चर्चा की।
इस अवसर पर दिनेश कुमार सिंह, कौशलेंद्र रघुवंशी, अमित कुमार सिंह, दिनेश कुमार, सुनील कुमार पांडेय, गीता सिंह, डॉ.रीना सिंह, महेंद्र राम, विनोद कुमार यादव, दिवाकर सिंह, राधेश्याम, अनीता चतुर्वेदी, रेखा यादव, रेखा प्रजापति, रमेश यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ.संजय कुमार सिंह ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *