तम्बाकू सेवन से रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है कमजोर: सीएमओ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले में बुधवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिला चिकित्सालय के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं जन जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें लोगों ने तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने व दूसरों को भी इससे रोकने की शपथ ली। सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर जागरूकता रैलियां निकाली गईं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आई एन तिवारी ने कहा कि तम्बाकू, बीड़ी और सिगरेट के सेवन से टीबी, कैंसर सहित तमाम बीमारियां शरीर को जकड़ लेती हैं। इनके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमजोर पड़ जाती है जिससे व्यक्ति कई तरह के रोगों से पीड़ित हो जाता है और इन बीमारियों से उसकी जान भी चली जाती है।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.अनशरी अजीज ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस का मुख्य उदेश्य लोगों को तंबाकू से दूर रहने के लिए याद दिलाने और जो लोग इसकी लत में है उन्हें इसके सेवन से होने वाले गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक कर इलाज के लिए प्रेरित करना है।
डीटीओ डॉ.परवेज़ अख़्तर ने बताया कि लंबे समय तक धूम्रपान करने से मुंह व फेफड़े एवं सांस की नली में कैंसर होने की संभावना काफी ज्यादा होती है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.उमाशरन ने धूम्रपान से होने वाले नुकसान पर चर्चा की एवं लक्षणों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रियंका यादव प्रधानाचार्या (एएनएमटीसी), दिलीप मौर्य, चंद्रप्रकश सिंह, जीके चौबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *