आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिलनी स्थित चंद्रमा ऋषि आश्रम पर गंगा समग्र के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाकर तमसा और सिलनी नदी के संगम पर पूजन व आश्रम में पौधरोपण कर बैठक की गई।
बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में गंगा समग्र के प्रांत संयोजक राजकिशोर मिश्र ने कहा कि 4 नवंबर 2008 को भारत सरकार ने गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था, जिसके 16 वर्ष पूर्ण होने पर गंगा के सहायक नदी तमसा के तट पर यह कार्यक्रम आयोजित है। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ करने के लिए सहायक नदियों का स्वच्छ होना आवश्यक है और यह जन सहयोग के बिना संभव नहीं। श्री मिश्र ने कहा कि जल और वायु प्रदूषण से अनेक तरह के संकट उत्पन्न हो रहे हैं, जिन्हें दूर करने के लिए गंगा समग्र सतत् प्रयासरत है ।
गंगा समग्र फूलपुर जिला का संयोजक अशोक कुमार तिवारी को, आर्यमगढ़ जिला का स्वास्थ्य व पर्व आयाम प्रमुख डॉ. एचएन पाठक को, संपर्क प्रमुख राजेश रंजन को, आरती प्रमुख धनुषधारी तिवारी को और घाट प्रमुख सुभाष मौर्य को बनाए जाने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर आश्रम के महंत बमबम गिरि, दिलीप, संजय कुमार पांडेय, विवेकानंद मिश्र, अवधेश सिंह, दिनेश मौर्य, पंकज मिश्र, रणविजय सिंह, राजन उपाध्याय, वेदप्रकाश चौबे, सत्य प्रकाश सिंह, शिवप्रकाश तिवारी, रवीन्द्र पांडे, दयाशंकर पांडेय, विजय शंकर पांडेय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता सुरेश शुक्ला तथा संचालन पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार