तीर्थराज शराब तस्कर गैंग के रूप में सूचीबद्ध

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त तीर्थराज यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी फतुही थाना बरदह व इसके सदस्यों को शराब तस्कर गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अभियुक्त तीर्थराज यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी फतुही थाना बरदह जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अपमिश्रित शराब बनाकर नकली रैपर व ढक्कन तैयार कर अवैध शराब निर्माण कर तस्करी जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (डी-118/2023) किया गया है। यह गैंग शराब तस्कर गैंग के नाम से जाना जायेगा। उन्होंने बताया कि गैंग में हितेश यादव पुत्र तीरथराज यादव, राधेश्याम यादव पुत्र इंद्रजीत यादव निवासी कोहरौली थाना बरदह, सियालाल यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासी विजयपुर थाना मेहनगर, सूरज पटेल पुत्र रविंद्र नाथ निवासी पियरी बैजू का पुरवा थाना चौबेपुर वाराणसी, नेपाली उर्फ राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी नक्खीघाट थाना सारनाथ वाराणसी, संतोष यादव पुत्र भोला यादव निवासी सठियांव थाना मुबारकपुर, सुशीला पत्नी तीरथ राज यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी फतुही थाना बरदह शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *