फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गृह क्लेश के चलते शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत कार्यालय के पीछे गुजरी रेल लाइन पर एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। खुरासन रोड स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अहरौला थाना क्षेत्र के मतलबपुर निवासी सूरज 32 वर्ष पुत्र सीताराम गांव में आटा चक्की पर रहता था। गृह कलह के चलते वह काफी दिनो से परेशान चल रहा था। वह शुक्रवार को फूलपुर बाजार जाने के लिए निकला नगर पंचायत कार्यालय के पीछे गुजरी रेल पटरी पर ट्रेन गुजरते समय ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। स्टेशन अधीक्षक ने कोतवाली में मेमो भेजकर जानकारी दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो लड़का और एक लड़की है। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी कोतवाली पहुंचे। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय