आजमगढ़। अचानक आयी तेज आंधी से सोमवार को जहां दुकान घरों के सामने लगे टीनशेड छप्पर उड़ गये वहीं कई पेड़ धारासाई हो गये। बिजली व्यवस्था भी ठप हो गयी।
पांच दिनो से क्षेत्र में सुबह से ही हवा चलने का क्रम चल रहा था। सोमवार को तकरीबन पौने तीन बजे अचानक धूल भरी आंधी चलने लगी। आंधी के चलते सैकड़ो घरों दुकानों के सामने लगे छप्पर टीनशेड उड़ गये। छोटे पेड़ भी गिर गये। वैवाहिक कार्यक्रम वाली जगहो पर टेंट, मंडप सब गिर गये। रुक-रुक कर आंधी का असर एक घंटे तक रहा। लोगों को धूप व उमस से भी राहत मिली।