पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में 30 जुलाई को सीएमओ रहे डा.अशोक कुमार को 62 वर्ष पूरे होने पर सीएमओ के पद से कार्य मुक्त किया गया था जिसका कार्यभार सीएमओ कार्यालय में तैनात रहे डा. अब्दुल अजीज को दिया गया था। मंगलवार को शासन से जनपद के लिए नए सीएमओ डा. नन्हकू राम वर्मा को भेजा गया। जिन्होंने बुधवार की शाम कार्यभार संभालते हुए कार्यालय में कार्यरत डिप्टी सीएमओ और कर्मचारियों से चिर परिचित हुए। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले में संचालित हो रहे अवैध हॉस्पिटलों पर शिकंजा कसना तथा सरकार की चल रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम विभाग द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर कार्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया। चालक संगठन ने भी अपने संगठन की तरफ से पुष्प गुच्छ भेंट किया।
रिपोर्ट-बबलू राय