फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को नवरात्रि और दशहरा के पर्व पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग कमर कस चुका है। अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लूज कनेक्शन टाइट करने के साथ ही पेट्रोलिंग करते रहने का निर्देश दे रहे हैं।
नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को देखते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप संचालित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह ने अवर अभियंताओं, एसएसओ एवं लाइनमैनो को निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में नवरात्रि एवं दशहरा के पर्व पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। इसी क्रम में तहसील मुख्यालय सुदनीपुर के अवर अभियंता देवेंन्द्र सिंह अपने लाइनमैनो के साथ सुबह क्षेत्र के ट्रांसफार्मर लूज तार आदि को सही कराकर 5 केबीए ट्रांसफार्मर लूज नट बोल्ट तार जोड़ को टाइट कराया। उन्होंने लाइनमैन को निर्देश दिया कि अपने-अपने फीडर पर सतर्क सेफ्टी किट के साथ पेट्रोलिंग करते रहें। इस अवसर पर पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, सिकन्दर पाल, रमाकान्त बिंद, राजकुमार गौड़, आविद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय