मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित देव पैथोलॉजी सेंटर पर थायरो केयर कंपनी द्वारा नए वर्ष के ऑफ़र पर 82 प्रतिशत की छूट पर कैंप लगाया गया जिसमें पुरुष व महिलाओं के फुल बॉडी ब्लड टेस्ट 2800 रुपए का कंपनी द्वारा लोगों को छूट देककर मात्र 499 रुपए में ही जांच किया गया। इस कैंप में देर शाम तक एक सौ तेरह लोगो ने जांच करायी।
पैथोलॉजी के संचालक अमित सिंह ‘प्रिंस’ ने कहा कि मेहनगर तहसील स्तर पर कम्पनी द्वारा सिर्फ देव पैथलॉजी सेंटर पर ही थायरोकेयर जैसी बड़ी कंपनी का कलेक्शन सेंटर है। इसलिए कम्पनी ने विशेष रूप से ऑफर के तौर पर देव पैथोलॉजी सेंटर को चिन्हित किया। श्री सिंह ने कहा कि देवतुल्य मरीजों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। हम कोशिश करेंगे की निरंतर विशेष त्योहार पर इससे भी बड़ा कैंप लगाकर लोगो की सेवा करें। यह कैंप सफल होने में हमारे स्टाफ कर्मचारियों का बहुत ही बड़ा योगदान है। मैं उनका बहुत ही आभारी हूं और उम्मीद करूंगा कि वे लोग ऐसे ही हमारे साथ मिलकर सेवा करते रहंे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी