42 पदों के लिए तीन हजार छात्र, छात्राओं ने किया मतदान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल में शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद के मुख्य पद हेड ब्वाय और हेड गर्ल के साथ हेड आफ स्कूल प्रीफेक्ट्स, स्कूल प्रीफेक्ट्स, कल्चरल कैप्टन ब्वाय एंड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वाय एंड गर्ल, हाउस कैप्टन, वालंटियर आदि के 42 पदों हेतु लगभग 3000 बच्चों ने मतदान किया।
लोकतंत्र के महत्व व उसके प्रति भागीदारी की जानकारी देने के उद्देश्य से विद्यालय में मतदान महापर्व का यह आयोजन प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है जिसमें विद्यालय के सभी हाउस मास्टर व अध्यापकों द्वारा कक्षा 12वीं के योग्य छात्र -छात्राओं का नामांकन अमुक पद की उम्मीदवारी हेतु कराया जाता है। इसके लिए एक चुनाव कमेटी का गठन होता है और उसके मानक व नियम के अनुरूप उम्मीदवारों की सूची जारी की जाती है। चुनाव कमेटी द्वारा सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग कोड दिया जाता है जिस कोड को वह अपना चुनाव निशान मानकर मंच के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं के समक्ष अपना प्रचार-प्रसार करते हैं और अपने पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील करते हैं। इस मतदान प्रक्रिया में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों की भागीदारी रहती है। इस वर्ष छात्र परिषद् के हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल पद के लिए रेड हाउस से दिव्यांशी यादव, नेहा जायसवाल, आयुष यादव व अखंड सिंह ग्रीन हाउस से ऐश्वर्या सोनी, शिवा राय हिमांशु सिंह ब्लू हाउस से शुभम यादव व श्रेया चंद्रा तथा यलो हाउस से वर्तिका सिंह आनया तिवारी, आयुष राय एवं सलोनी कुमारी ने उम्मीदवारी दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका का निर्वहन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह मतदान प्रक्रिया बच्चों को भविष्य में अपना प्रतिनिधि चुनने की योग्यता में विस्तार हेतु सहायक सिद्ध होगी। आज के इस मतदान से वो लोकतंत्र की महत्ता को समझ सकेंगे। इस अवसर पर प्रबन्धक प्रशान्त चंद्रा, आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल एवं अनिरुद्ध जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *