तीन टीमों ने मिलकर फोड़ा मटकी, किये गये पुरस्कृत

शेयर करे

पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील के श्रीकृष्ण इंटर कालेज बहुउद्दीनपुर कन्धिया के बगल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन टीमो द्वारा मटकी न फोड़ पाने के कारण तीनो टीमो ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद मटकी को फोड़ने में सफल हुए। तीनो टीमांे को बराबर बराबर इनाम वितरित किया गया।
मटकी फोड़ कार्यक्रम का उदघाटन प्रधान वेद प्रकाश यादव मुन्ना एवं प्रधान राम चन्दर यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मटकी की ऊंचाई 20 फीट रखी गयी थी। बहाउद्दीनपुर, रामापुर और हेवती को मटकी फोड़ने के लिए 5-5 राउंड का मौका दिया गया। तीनो टीमो के असफल होने पर मटका को और नीचे 15 फीट पर किया गया। तब भी तीनो टीमें मटकी फोड़ने में असफल रही। निर्णायक मंडल ने तीनो टीमो को एक साथ मिलकर मटका फोड़ने का मौका दिया। ग्राम प्रधान मझौरा बेद प्रकाश मुन्ना यादव ने तीनों टीमो को 17-17 सौ रुपया दिया। प्रधान वेद प्रकाश यादव ने घोषणा किया कि अगले वर्ष 2026 में मटका फोड़ कार्यक्रम और वृहद होगा जिसका प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय 15 हजार एवं तृतीय 11 रहेगा।
इस अवसर सन्तोष कुमार यादव, नरसिंह, राहुल यादव, जय सिंह, उमेश, चंद्र बहादुर, अभिषेक यादव, विनोद विश्वकर्मा, विकाश यादव, सुनील कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, सर्वेश कुमार, रमेश विश्वकर्मा, शक्ति यादव, बिजेन्द्र, सहुल यादव, बृजेश यादव, चरन यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जयसिंह यादव एवं संचालन राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति ने किया।
रिपोर्ट-नरसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *