फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा गांव में रविवार देर शाम एक कार ने मोटर साइकिल सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रमेश चौहान, सरोज चौहान और छाया चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
ग्राम उगाए निवासी तीनों लोग मोटर साइकिल से फरिहा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार व अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद कार चालक मौके से भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा किया। फरिहा चौक पर जाम लगने के कारण कार फंस गई और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान कार सवार लोगों और ग्रामीणों के बीच मारपीट भी हुई, जिससे माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव