प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गये तीन पुलिसकर्मी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा माह जनवरी 2023 के सर्वश्रेष्ठ 3 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थानाध्यक्ष तरवां बसन्त लाल, मुख्य आरक्षी प्रमोद यादव तथा मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार सिंह, थाना तरवां को माह जनवरी 2023 में अति सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा 6 जनवरी को सर्राफा व्यवसायियों के साथ लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह द्वारा पूर्व नियोजित योजना के अन्तर्गत लूट की घटना कारित किये जाने हेतु प्रस्थान किये जाने विषयक प्राप्त सूचना के आधार पर पकड़ी तिराहा थाना क्षेत्र तरवां में हुयी, पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के पश्चात घायल हुये अन्तर्राज्यीय अपराधी चन्द्रमा प्रसाद पुत्र जयंती प्रसाद निवासी कोईलारी, थाना रानी की सराय को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हुये अभियुक्त सूरज व इन्द्रेश यादव को भी थाना तरवां व थाना बरदह पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी। थानाध्यक्ष तरवां व उनकी टीम की सक्रियता के कारण लूट की जघन्य घटना विफल हो गयी। वहीं सर्राफा व्यवसायियों से लूट की घटनाओं की रोकथाम की दिशा में सार्थक, प्रभावी कार्यवाही भी की गयी थी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *