आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियुक्त मैनुद्दीनशेख व इसके 3 सदस्यों को अवैध शस्त्र तस्कर गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त मैनुद्दीनशेख पुत्र शम्भू अहमद निवासी पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अवैध शस्त्र तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध अवैध तस्कर गैंग किया गया है। इसका कोड नं.- “डी- 142” होगा। जिन लोगों को सूचीबद्ध किया गया है उनमें अफताब आलम पुत्र फिरोज आलम निवासी फ्लाह नगर कासिमगंज थाना बिलरियागंज, बच्चेलाल विश्वकर्मा पुत्र देवनाथ विश्वकर्मा निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर, काजी मुहम्मद अरशद पुत्र काजी मुहम्मद निवासी आसिफगंज पाण्डेय बाजार रोड़ थाना कोतवाली को पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचीबद्ध किया गया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार