जमीन के विवाद में घर में घुसकर हमला, तीन नामजद

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के चुड़िहार उतरी मोहल्ले में शनिवार की रात दरवाजा तोड़कर घर में घुसने और अपशब्द बोलते हुए हमला करने का मामला प्रकाश में आया है।
मोहल्ले के दयाशंकर प्रजापति पुत्र श्याम लाल ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर तीन नामजद व बारह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि शनिवार की रात लगभग नौ बजे अपनी दुकान बंद करके घर पहुंचा कि उसी समय न्यायालय में विचाराधीन जमीन के मुकदमें को लेकर विपक्ष के लोग दरवाजे पर आ पहुंचे और अपशब्द बोलते हुए घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। उसके बाद पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिये। लोगों के बीच-बचाव पर मामला शांत हुआ। इसकी जानकारी पर थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। दयाशंकर की तहरीर पर सलमान, जीशान, दानिश निवासी उत्तरी चुड़िहार सरायमीर व बारह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है। आरोपितों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *