लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना पुलिस ने शनिवार 8 मार्च को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान का पेपर दे रहे तीन मुन्ना भाइयों को हिरासत में ले लिया। ये तीनों दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। जांच के बाद तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
राजाराम स्मारक इंटर कालेज केन्द्र व्यवस्थापिका/प्रधानाचार्या रीना मौर्या द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि 8 मार्च दिन शनिवार को विद्यालय में द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान का पेपर होने व विद्यालय के 3 विद्यार्थियों अभय पुत्र अभिमन्यु निवासी मधसिया थाना तहबरपुर द्वारा अपने रिश्तेदार अमित कुमार पुत्र जग्गू राम निवासी इब्राहिमपुर थाना गम्भीरपुर के स्थान, व विशाल यादव पुत्र उदयचन्द यादव निवासी गम्भीरपुर अपने सम्पर्की पंकज यादव पुत्र रामचंदर निवासी गन्धुवई थाना सरायमीर व उत्कर्ष यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी जहांनियापुर थाना गम्भीरपुर द्वारा अरविन्द यादव पुत्र हनुमान प्रसाद यादव निवासी खानपुर थाना सरायमीर के स्थान पर परीक्षा दिया जा रहा था। पुलिस ने मामले में तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गंभीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी संदीप दुबे ने रविवार को कस्बा गम्भीरपुर मार्टिनगंज तिराहे से अभय पुत्र अभिमन्यु, विशाल यादव पुत्र उदयचन्द्र यादव, उत्कर्ष यादव पुत्र विरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद