पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना निजामाबाद व रौनापार पुलिस ने युवक का अपहरण कर 25 लाख की फिरौती मांगने वाले 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित 3 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में घायल कर 2 अन्य सहयोगियों सहित कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान अपहृत युवक को कार की डिग्गी से सकुशल बरामद कर लिया। घटना में प्रयुक्त कार अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ।
बीते 17 सितम्बर को हसन रजा पुत्र अली अब्बास निवासी वार्ड नम्बर-20, नसीरपुर नगर पालिका परिषद बिलरियागंज, द्वारा थाना निजामाबाद पर तहरीर दिया गया कि मेरा पुत्र मो.ताहिर अपने इनोवा गाड़ी से (किराये पर) शहनाज उर्फ सन्नो पत्नी मो. हफीज ग्राम गुलवा गौरी को लेकर उसके बड़े अब्बू की लड़की गुड़िया पत्नी अशरफ के घर ग्रामसभा चकिया, थाना निजामाबाद लेकर गया था। वहां पहुंचने के बाद गाड़ी मौके पर मौजूद थी औऱ मेरा पुत्र मो.ताहिर वहां से लापता था। वादी के फोन पर बार-बार एक नम्बर से फोन करके 25 लाख रूपये की मांग की जा रही थी तथा रात 10 बजे तक पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में थी।
गुरूवार को थाना प्रभारी निजामाबाद को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुई अपहरण की घटना में शामिल अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में आजमगढ़ रोडवेज पर मौजूद है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निजामाबाद मय हमराह द्वारा आजमगढ़ रोडवेज से महिला अभियुक्ता सहनाज उर्फ सन्नो पत्नी अब्दुल हाफिज निवासिनी गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज व अलीशेर पुत्र जब्बार निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को थाना प्रभारी निजामाबाद को मुखबीर से सूचना मिली कि अपहरण की घटना में शामिल अभियुक्त अपहृत को लेकर कार से कहीं जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी निजामाबाद द्वारा असनी पुलिया के पास घेराबन्दी करके कार को रोकने का प्रयास किया गया। भागने में असफल होने पर कार सवार अभियुक्तो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लगातार फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान कार सवार 2 बदमाश घायल हो गये तथा सहयोगी 2 अभियुक्त फायरिंग करते हुये मौके से फरार हो गये।
घायल बदमाशो की पहचान शिवम यादव पुत्र लालघर यादव निवासी महुलाडाढी थाना रौनापार, रामआशीष पुत्र बुद्धिराम निवासी सिवान, कुडवां थाना रौनापार के रुप में हुयी। मौके से बरामद कार की तलाशी के दौरान डिग्गी से अपहृत मो.ताहिर को सकुशल बरामद किया गया।
इसी क्रम में को थाना प्रभारी रौनापार को मुखबीर से सूचना मिली कि अपहरण की घटना में शामिल अभियुक्त कहीं जा रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी रौनापार द्वारा परसियां मठियां थाना क्षेत्र रौनापार के पास घेराबन्दी चेकिंग के दौरान सामने से आ रही मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया जिसमें अभियुक्त द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी। जिसकी पहचान मु.फैसल पुत्र अबुल वैस निवासी कजराकोल थाना फूलपुर के रुप में हुयी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *