कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकरायी तीन की मौत, पांच घायल

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझगावां के समीप नेशनल हाइवे पर कुंभ से लौट रही श्रद्वालुओं की अर्टिगा कार पानी निकास के लिए बने डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार सवार दंपति समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पांच गंम्भीर रुप से घायल हो गये। सभी मृतक नेपाल निवासी हैं। घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
नेपाल के दिव्यनगर नगर पालिका के रुपमदेही जिला से पांच वाहनांे में सवार पैंतीस लोगों का दल कुंभ स्नान के लिए 15 फरवरी को कुंभ गये थे। सोमवार की भोर में सभी वापस लौट रहे थे। अर्टिगा कार मझगांवा के समीप नेशनल हाइवे पर ज्यों ही पहुंची अनियंत्रित हो कर पानी निकास के लिए बने नाले से टकरा गई। घटना में अर्टिगा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अर्टिगा सवार तीन श्रद्वालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जिसमे दंपति भी है। पांच घायल हो गये। घटना के समय पीछे से आ रही अन्य गाडियां भी रुक गई। लोगांे को बाहर निकालने के साथ सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए घायलों को उपचार के लिए भेजा जहां से सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मृतकों मंे गंगा देवी 45 पत्नी हरी, गणेश 50 पुत्र प्रेम प्रसाद और दीपक थनार 48 वर्ष पत्नी गणेश निवासी ग्राम भुलवाई दिव्यनगर नगर पालिका जिला रुपमडीह नेपाल शामिल हैं। घायलों में शुभम पोखरेल 16 वर्ष, अभिशंकर 30 वर्ष, कोकिला पोखरे 45, देवकली 16 वर्ष, सभी भूलवाई कुरवल दिव्यनगर रुपमडीह नेपाल और चालक रितीक 35 वर्ष निवासी जंगीबाजार गोलवरिया गोरखपुर शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *