महिला सहित तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार शराब बनाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जहानागंज पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शराब बनाने व बेचने वाले महिला सहित तीन अभियुक्तों को बजहां पुल के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। उनके पास से कुल 235 बोतल भिन्न-भिन्न ब्रांडों के 176 लीटर, 250 एमएल अवैध शराब बरामद हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया-कलाप में संलिप्त अपराधियों, आगामी त्योहार के दृष्टिगत अवैध शराब निष्कर्षण, विक्रय के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जहानागंज प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार मिश्र मय हमराह व उपनिरीक्षक मो.सहबान प्रभारी स्वॉट टीम मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ’03 अन्तर्राज्जीय अभियुक्तों किशन कुमार पुत्र भोगेंद्र राम निवासी भासेपुर थाना बाजपट्टी जिला सीतामढ़ी बिहार, वरुण कुमार साहनी पुत्र राम शोभित साहनी निवासी बक्सामा थाना गोरौल जिला वैशाली व विभा देवी पत्नी स्व. उपेंद्र साहनी निवासिनी केरमा थाना कोहली जिला मुजफ्फरपुर बिहार को कुल 235 बोतल भिन्न-भिन्न ब्रांडों के 176 लीटर, 250 एमएल अवैध शराब, एक अदद एंबुलेंस वाहन व उसमें रखी चार अदद नम्बर प्लेट व एक अदद फास्टेड बॉक्स के साथ बजहा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग एम्बुलेस गाड़ी में हरियाणा से माल लेते हैं जिसे बिहार में ले जाकर सप्लाई करते है। हम लोगों के पास चार फर्जी नम्बर प्लेट है जिसको हमलोग स्थान के अनुसार अपनी गाड़ी में लगाकर प्रयोग करते रहते हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *