बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रौनापार मार्ग पर स्थित अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक तेज़ रफ्तार कार ने ई-रिक्शा, साइकिल और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान गुलशन कुमार 22 वर्ष पुत्र विपत राम निवासी ग्राम चंदापार (बाजार गोसाई) थाना रौनापार के रूप में हुई।
गुलशन भीमबर बाजार में एक मोटरसाइकिल गैरेज पर कार्य करता था और हादसे के समय वह सामान लेकर वापस भीमबर जा रहा था। घटना में घायल हुए लोगों में रामजन्म यादव 45 वर्ष निवासी ग्राम मैरवा, थाना बिलरियागंज, रामसमुझ राम 60 वर्ष निवासी ग्राम हजिया पट्टी, थाना बिलरियागंज और रानी 13 वर्ष पुत्री धर्मेंद्र, निवासी भीमबर शामिल हैं। तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें थानाध्यक्ष बिलरियागंज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलरियागंज में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने तत्परता से कार चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र