पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर (सियरहां) बाजार के पास अपाचे गाड़ी और टीवीएस एक्सएल 100 की आमने-सामने टक्कर हो गई। अचानक हुई टक्कर में तीसरा बाइक सवार भी गिर गया जिसे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सैफ पुत्र सुफियान निवासी करिया थाना निजामाबाद अपने अपाचे गाड़ी से बिलरियागंज किसी रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान दुखरन राम पुत्र चंद्रबली राम निवासी पहलवानपुर थाना कंधरापुर अपने टीवीएस एक्सएल 100 गाड़ी से श्रीनगर (सियरहां) बाजार आ रहे थे तभी तीव्र गति से आ रही अपाचे गाड़ी दुखरन राम के गाड़ी से टक्कर हो गई। उसी समय पीछे से आ रहा मुकेश प्रजापति पुत्र दीनानाथ प्रजापति निवासी (भरथही) समेंदा थाना सिधारी अपने स्प्लेंडर गाड़ी से छठ पूजा करके आ रही अपने चाची को लेकर भीमबर से वापस अपने घर समेंदा जा रहा था। अचानक सामने जा रही गाड़ी गिरने से स्प्लेंडर बाइक भी जाकर टकरा गई। बाइक सवार मुकेश प्रजापति और उसकी चाची शांति देवी को भी पैर में चोट आई तथा सैफ को सर में गंभीर चोट आ गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर सैफ को जिला चिकित्सालय भेजवाया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सैफ को इलाज के लिए लखनऊ लेकर चले गए। वहीं दुखरन राम के दोनों पैर में चोट आई है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। सूचना पर पहुंची बिलरियागंज थाने की पुलिस ने अपाचे गाड़ी और टीवीएस एक्सएल 100 को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई।
रिपोर्ट-बबलू राय