पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महराजगंज थाना अंतर्गत रामपुर कटया निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद इस्लाम के घर पर उनके पट्टीदारों ने घर में घुसकर मोहम्मद कैफ और उनके बेटे तथा पत्नी एवं मोहम्मद कैफ के चाचा साहबान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दरवाजे पर खड़ी ऑटो रिक्शा को भी लाठी डंडे से तोड़ दिया। साथ साथ दरवाजे पर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायलों को ग्रामीणों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
मोहम्मद कैफ के चाचा साहबान को लाठी डंडे से पेट, हाथ, गर्दन और कंधे पर गंभीर चोटें आई है। सहबान के बेटे को भी कंधे हाथ और पीठ पर चोटें आई है। मोहम्मद कैफ ने बताया कि 6 बिस्वा बैनामे की जमीन है। जिसमें पट्टीदारों द्वारा हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर मैं तहसील पर एक बंटवारे का मुकदमा कर दिया तभी से हमारे पट्टीदार मेरे पीछे पड़े हुए हैं। कई बार हम लोगों को मार पीट चुके हैं। मेरा एक बेटा है जो विदेश जाने वाला था। वह लोग चाहते हैं कि मुकदमे में फंसा दिया जाए जिससे उसकी जिंदगी चौपट हो जाए और वह कहीं का न रहे। थाने पर कई बार तहरीर दिया लेकिन पुलिस इसमें कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। बल्कि मुझे ही डरा धमका कर फंसाने की बात करती है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह पट्टीदारी विवाद काफी दिनों से चल रहा है। मेरे भी संज्ञान में आया है। कोई न कोई कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय