लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरुवार को दोपहर मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना पंचरुखवा में पेट्रोल पंप के निकट ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो में सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
देवगांव से सवारी लोड करके आटो चालक 42 वर्षीय नन्हकू चौहान पुत्र लुटावन चौहान निवासी कलीचाबाद थाना देवगांव मेहनाजपुर जा रहे थे। आटो पर एक महिला और एक युवक को बैठाकर वह सिधौना पंचरुखवा के निकट पहुंचे कि ऑटो रिक्शा में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें बैठे 42 वर्षीय नन्हकू चौहान पुत्र लुटावन चौहान, सप्पू 35 वर्ष पुत्र गफ्फार निवासी कठरवां थाना देवगांव तथा एक 40 वर्ष के करीब की महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृत महिला का नाम पता ज्ञात नहीं हो सका था। दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया तथा पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद