सरकार बनी तो तीन सौ यूनिट बिजली फ्री: अखिलेश यादव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में अपने नये आवास और पार्टी कार्यालय पीडीए भवन का भब्य उद्घाटन किया। उन्होने कहा 2027 में सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त, युवाओं को आईपैड और महिलाओं को 3000 रुपये मासिक समाजवादी पेशन दी जायेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यालय उद्घाटन के मौके पर भाजपा और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा भाजपा का कार्यालय कई मंजिला है लेकिन सपा का पीडीए भवन विचार और समर्पण की ऊंचाई दर्शाता है। उन्होने कहा सपा सरकार में एक्सप्रेस-वे बना था जो आज भी विकास का उदाहरण है। उन्होने कहा लखनऊ से बाईं ओर जितनी दूरी पर इटावा है तो वहीं से र्दाइं ओर उतनी ही दूरी पर आजमगढ़ मिल जाता है। एक्सप्रेस-वे के किनारे बहुत कुछ बनाना है। गोरखपुर एक्सप्रेव-वे 4 लेन है जबकि आजमगढ़ एक्सप्रेस-वे 6 लेन हेै। अखिलेश यादव ने पीडीए के लोगों की एकजुटता पर विशेष बल दिया। इटावा कथा वाचक काण्ड का हवाला देते हुए कहा कि पीडीए के लोग एक कथा में गये थे। जिनके साथ र्दुव्यहार किया गया। अब समय पीडीए की एकता है और यही एकता सत्ता की चाभी बनेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर तंज कसते हुए उन्हे आउट सोर्सिंग सीएम कहा और कहा जनता उनसे तंग आ चुकी ळें विधायक जनता के गुस्से का सामना कर रहे हैं और एमएलसी को कमरे में बंद कर पीटा जा रहा है। यह सब प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था का प्रमाण है। उन्होने कहा महाराष्ट्र में चुनाव हुआ चुनाव बाद मुख्यमंत्री बदल दिया गया। मध्यप्रदेश में चुनाव हुआ चुनाव बाद मुख्यमंत्री बदल दिया गया। यही हाल बिहार में भी होगा चुनाव बाद मुख्यमंत्री को बदलने की साजिश हो रही हैं।
उन्होने कहा कि 2027 में सपा सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट बिजल मुफ्त दी जायेगी। युवाओं को डिजिटल सशक्तिकरण के लिए आई पैड और महिलाओं को 3000 रुपये मासिक समाजवादी पेंशन दी जायेगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *