एक ही गांव में तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बरबसपुर में विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए खिड़की और छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों का आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ितों द्वारा भोर में जब इसकी जानकारी हुई तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बरबसपुर गंभीरपुर गांव निवासी अजय यादव पुत्र मधुबन अपने परिवार के साथ गर्मी अधिक होने कारण बाहर सोए हुए थे, उसी समय छत के रास्ते घुसे अज्ञात चोरों ने सबसे पहले दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया उसके बाद घर में रखे बक्से को तोड़कर 22 हजार नगद, मंगलसूत्र, चेन, नथिया, कान के झुमका समेत अन्य सामान (अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख) उठा ले गए। उसके बाद बगल के घर राजेश यादव पुत्र रामदुलार यादव के घर के पीछे खिड़की का दरवाजा का रोशनदान काटकर घर में घुस गए तथा घर में रखा हार, मंगलसूत्र, झुमका, सुई धागा, पाजेब, नथिया (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख) उठा ले गए उसके बाद चोर खेत के रास्ते खिड़की तोड़कर प्रवेश यादव पुत्र लुजा के घर में घुसकर बक्सा और अलमारी को तोड़कर मंगलसूत्र, चौन, अंगूठी, मांग टीका, नथिया, पायल, लगभग 8 हजार नगदी समेत अन्य सामान (अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख) उठा ले गए। पीड़ितों को इसकी जानकारी बृहस्पतिवार को भोर में हुई तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना तुरंत परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड पहुंच कर जांच पड़ताल मे जुट गई है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *